बैराड़। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना में पथ विक्रेताओं को छोटे छोटे काम-धंधे के लिए, बिना सुरक्षा लिए, बैंकों से 10 हजार रुपये तक की कार्यशील पूंजी तथा ब्याज अनुदान दिया जा रहा है। जिसको लेकर बैराड़ नगर परिषद में भी बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं द्वारा लाइव संवाद किया जा गया।
जहां नप बैराड़ पर हितग्राहियों को लाइव कार्यक्रम को सुनाना था लेकिन बिना प्रचार प्रसार के चलते आयोजित कार्यक्रम औपचारिकती में ही सिमट कर रह गया जहां हितग्राहियों को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना को लेकर सीएम द्वारा किए जा रहे लाइव संवाद को सुनने से बंचित रखा गया।
आपको बता कि नगर परिषद द्वारा आए दिनों शासन की योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है यहां तक कि हितग्राहियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी सुनने से भी बंचित रखा जा रहा है कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन अन्य कार्यकर्ता उपस्थित देखने को मिले जबकि एक भी हितग्राहि कार्यक्रम में नहीं दिखा।
जहां नप बैराड़ पर हितग्राहियों को लाइव कार्यक्रम को सुनाना था लेकिन बिना प्रचार प्रसार के चलते आयोजित कार्यक्रम औपचारिकती में ही सिमट कर रह गया जहां हितग्राहियों को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना को लेकर सीएम द्वारा किए जा रहे लाइव संवाद को सुनने से बंचित रखा गया।
आपको बता कि नगर परिषद द्वारा आए दिनों शासन की योजनाओं में पलीता लगाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है यहां तक कि हितग्राहियों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी सुनने से भी बंचित रखा जा रहा है कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन अन्य कार्यकर्ता उपस्थित देखने को मिले जबकि एक भी हितग्राहि कार्यक्रम में नहीं दिखा।