घर के बाहर खेल रहे मासूम को ऑटो ने मारी टक्कर, मौत - pohri news

Bhopal Samachar

बैराड। जिले बैराड़ के ग्राम आकुर्सी में एक तेज रफ्तार ऑटो ने घर के बाहर खेल रहे 12 वर्षीय बालक अंकेश पुत्र हाकीम पाल को टक्कर मार दी। जिससे अंकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार अंकेश पुत्र हाकीम पाल उम्र 12 वर्ष निवासी आकुर्सी अपने घर के बाहर खेल रहा था, उसी समय एक तेज रफ्तार ऑटो वहां आई। जिसके चालक ने लापरवाहीपूर्ण तरीके से ऑटो को चलाकर अंकेश में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंकेश हवा में उछल गया और जमीन पर आकर गिर गया।

जिससे उसके शरीर में गंभीर चोंटे आईं। घटना के बाद ऑटो चालक अपना ऑटो मौके से भगा ले गया। दुर्घटना होते ही गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए और अंकेश को तुरंत अस्पताल ले जाने के लिए रवाना हुए। लेकिन अस्पताल जाने से पहले ही अंकेश ने दम तोड़ दिया।