पोहरी। जिले के पोहरी के ग्राम परिच्छा में आरोपीर हजरत परिहार द्वारा संचालित होटल में एक ग्राहक के साथ सरियों से मारपीट की गई। ग्राहक गिरवर पुत्र लम्पीराम परिहार को लात घूंसों से भी पीटा गया। पीडि़त की गलती यह थी कि उसने होटल मालिक द्वारा खाने के अधिक पैसे मांगने पर आपत्ति की थी। पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
पीडि़त गिरवर पुत्र लम्पीराम परिहार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मंगलवार की शाम करीब 7 बजे हजरत परिहार के होटल पर खाना खाने गया था। जहां उसने खाना खाने के बाद आरोपी से बिल मांगा तो उसने 280 रूपए का बिल उसे थमा दिया। जब गिरवर ने उससे कहा कि उसने अकेले ने खाना खाया है फिर भी इतना बिल कैसे बन गया।
इसी बात पर आरोपी हजरत परिहार आक्रोशित हो गया और उसने वहां रखा सरिया उठाकर गिरवर के सिर में मार दिया। साथ ही उसे जमीन पर पटककर लात घूंसों से मारपीट की। किसी तरह पीडि़त आरोपी से छूटकर भागा और सीधे थाने पहुंचा। जहां उसने अपने साथ घटित हुई घटना की शिकायत दर्ज करा दी।
पीडि़त गिरवर पुत्र लम्पीराम परिहार ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मंगलवार की शाम करीब 7 बजे हजरत परिहार के होटल पर खाना खाने गया था। जहां उसने खाना खाने के बाद आरोपी से बिल मांगा तो उसने 280 रूपए का बिल उसे थमा दिया। जब गिरवर ने उससे कहा कि उसने अकेले ने खाना खाया है फिर भी इतना बिल कैसे बन गया।
इसी बात पर आरोपी हजरत परिहार आक्रोशित हो गया और उसने वहां रखा सरिया उठाकर गिरवर के सिर में मार दिया। साथ ही उसे जमीन पर पटककर लात घूंसों से मारपीट की। किसी तरह पीडि़त आरोपी से छूटकर भागा और सीधे थाने पहुंचा। जहां उसने अपने साथ घटित हुई घटना की शिकायत दर्ज करा दी।