पिछोर। पिछोर में आर्मी के फायर रेंज में घुसकर एक आरोपी मोंटी ठाकुर ने आर्मी के जवान के टोकने पर फायर कर दिया और वहां से भाग गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोंटी ठाकुर के खिलाफ भादवि की धारा 336 सहित 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आर्मी का बीएफएफआर रेंज पिछोर में स्थित है। जहां आर्मी के जवानों को फायरिंग प्रशिक्षण दिया जाता है। इस क्षेत्र में आम लोगों प्रवेश पर प्रतिबंध है। लेकिन पास में स्थित गांव का एक युवक मोंटी ठाकुर इस रेंज घुस आया। जिसे वहां मौजूद आर्मी के जवान सुमेर सिंह ने देख लिया और उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी मोंटी ठाकुर ने जवान को देखकर फायर कर दिया।
जिससे आर्मी के अन्य जवान वहां आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी वहां से भाग गया। गोली चलने से आर्मी कैम्प में भी खलबली मच गई। इसके बाद आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ गई। बाद में फरियादी सुमेर सिंह की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।