शिवपुरी। नरवर कस्बे में स्थित माहेश्वरी इंटरप्राइजेज की दुकान पर बिगत रात कुछ अज्ञात चोर घुस गए। जिन्होंने दुकान में रखी 8 एलईडी टीव्ही, 3 सिलाई मशीन, 3 इंडेक्शन चूल्हे सहित कई छोटे-मोटे आयटम चुरा ले गए।
चोरी गए माल की कीमत लगभग 2 लाख रूपए बताई गई है। शोरूम संचालक सुनील माहेश्वरी ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।