शिवपुरी। जिला चिकित्सालय में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर आज एमडी गुर्जर मित्र मण्डल के युवाओं ने 5 यूनिट रक्तदान किया। आज इन युवकों को रक्त की जरूरत के सम्बन्ध में जब शहर के युवा रक्तवीर एमडी गुर्जर को जानकारी मिली।
उन्होंने अपने मित्र रामलखन राजपूत, प्रखर श्रीवास्तव, नितिन शर्मा, कृष्णा योगी, आजम खान के साथ अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। विदित है कि एमडी गुर्जर अपने मित्रों के अस्पताल पहुंचकर आवश्यकता पड़ने कई बार रक्त का प्रबंध करा चुके हैं और समय समय पर रक्तदान कैम्पों का भी आयोजन हो चुका है।