पंचायत सचिव कर रहा था जांच, युवक ने फाड़े शासकीय दस्तावेज: सचिव की मारपीट - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। बदरवास के जनपद कार्यालय में बीते रोज दो युवकों ने उनके खिलाफ हो रही जांच को लेकर पंचायत सचिव श्यामबाबू सोनी की मारपीट कर दी और उनके शासकीय दस्तावेज फाड़ दिए। पुलिस ने दोनों आरोपी वीरपाल यादव और रामकिशन यादव के खिलाफ भादवि की धारा 353, 294, 332, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मागरौल के सचिव श्यामबाबू सोनी किसी मामले में आरोपी वीरपाल और रामकिशन यादव के खिलाफ जांच कर रहे थे और इस जांच को प्रभावित करने के लिए दोनों आरोपी सचिव पर दबाव बना रहे थे। 

लेकिन जब सचिव आरोपियों के दबाव में नहीं आए और उन्होंने अपनी जांच का प्रतिवेदन बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया तो आरोपी इस बात से नाराज हो गए और बीते रोज जब सचिव बदरवास स्थित जनपद कार्यालय में बैठे हुए थे, तभी दोनों आरोपी वहां आ गए। 

जिन्होंने श्री सोनी के साथ मारपीट कर उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया। बाद में आरोपियों ने उनकी टेबल पर रखे शासकीय कागजातों को फाड़ दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।