करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग से आ रही हैं,जहां एक बाईक एक्सीटेंड में मां बेटे की मौत और 1 युवक के घायल होने की खबर आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि तेज रफ्तार बाईक के सामने अचानक नील गायो का झुंड आ गया और बाईक का संतुलन बिगड गया और वह फिसल गई।
जानकारी के अनुसार चैका गांव के पास सोमवार की शाम 7 बजे सडक पर अचानक नील गायो का झुंड आ गया। और टोडा गांव से किसी रिश्तेदार की गमी में शामिल होने जा रहे बाईक पर बैठी संगीता उम्र 30 साल पत्नि रविंद्र यादव निवासी ग्राम लाही व बेटे यश यादव उम्र 6 साल पुत्र रविंद्र यादव की मौत हो गई।
वही बाईक चला रहा युवक संगीता का भाई भोला उर्फ अंकुश पुत्र रामेश्वर यादव निवासी छितारी तहसील खनियाधानां गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। घायल को ईलाज के लिए परिजन झांसी ले गए। बताया जा रहा हैं कि टोडा गांव में किसी गमी में शामिल होकर तीनो बाईक से लौट रहे थे।