बेटी के जन्मोत्सव पर डाकघर अधिकारी पहुंचे घर और खोला सुकन्या खाता - karera news

Bhopal Samachar

करैरा। दिनारा कस्बे के शुभम कनकने की दूसरी पुत्री के जन्मोत्सव को घर वालो ने बड़ी धूमधाम से मनाया । बेटी के जन्म उत्सव की खबर जब दिनारा डाक बिभाग को लगी तो सहायक अधीक्षक उप संभाग शिवपुरी  रविन्द्र भार्गव के साथ दिनारा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर बीएस कुशवाह कनकने परिवार के घर पहुचे और बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलकर पासबुक भेट की।

पोस्ट मास्टर बीएस कुशवाहा ने बताया कि दिनारा उप डाकघर में बचत खातों पर एटीएम भी दिये जा रहे है । खाता धारक दिनारा डाकघर आये औऱ 10 मिनिट में अपना एटीएम प्राप्त करे ।