शिवपुरी। वृंदावन शर्मा आत्महत्या कांड में आरोपी बनाए गए बाबू सचिन अग्रवाल को भी शुक्रवार को हाईकोर्ट आत्महत से जमानत मिल गई है । इससे पूर्व बाबू प्रशांत गुप्ता को भी ग्वालियर हाई कोर्ट जमानत दे दी थी । अब आत्महत्या कांड के मुख्य आरोपी तत्कालीन डीईओ अजय कटियार ही इस मामले में जेल में हैं ।
उल्लेखनीय है कि जून माह में डीईओ कार्यालय के निलंबित बाबू वृंदावन शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट के माध्यम से डीईओ सहित दो बाबुओं को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था । इस मामले में करीब 6 माह फरार रहने के बाद तीनों आरोपियों ने शर्मा न्यायालय में सरेंडर कर या कांड दिया था ।
सरेंडर के बाद बाबू प्रशांत गुप्ता को हाईकोर्ट से जमानत मिली । इसके बाद सहायक ग्रेड .3 बाबू सचिन अग्रवाल को भी शुक्रवार को हाईकोर्ट से राहत मिली है। अभी डीईओ अजय कटियार ने जमानत सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद जमानत के लिए कहीं कोई आवेदन नहीं लगाया हैं।