CORONA ने ली एक और पंचायत सचिव की जान,राजेन्द्र सिंह चौहान ने भोपाल में तोडा दम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत काली पहाड़ी के सचिव राजेंद्र सिंह चौहान नावली वालों का कोरोना संक्रमण के कारण दुखद निधन हो गया। बताया जाता है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद श्री चौहान को पहले शिवपुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें इलाज के लिए भोपाल शिफ्ट किया गया। परंतु संक्रमण फैल जाने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी आज मौत हो गई। श्री चौहान के निधन पर अनेक गणमान्य नागरिकों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।