बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड मोहना रोड पर स्थिति धाकड पेट्रोल पंप से आ रही है। जहां आज अनियंत्रित बालाजी बस ने एक युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को उठवाकर पीएम के लिए ले आई।
जानकारी के अनुसार कुनाल बेडिया उम्र 19 साल निवासी टौरियापुरा अपनी बाईक में पेट्रोल लेने धाकड पेट्रोल पंप पर जा रहा था। तभी ग्वालियर की और से आ रही बालाजी बस ने युवक को पीछे से टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयंकर था कि बस की टक्कर के बाद कुनाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस हादसे की सूचना पर मृतक के परिजन बैराड थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। मृतक के परिजनों ने थाने में रखी बस के कांच थाने में ही फोड दिए। उसके बाद पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझाया। तब कही जाकर बात बनी। इस मामले में पुलिस बस के चालाक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जप्त कर लिया है।