बदरवास। बदरवास नगर में जी नेटवर्क के चैनल चोरी छुपे चलाने पर केबल संचालक के खिलाफ पुलिस थाने में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया हैं।
जानकारी के अनुसार जी नेटवर्क के दिल्ली से आए मनोज कुमार ने बदरवास पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बदरवास नगर में केबल ऑपरेटर चोरी छुपने जी नेटवर्क के चैनल संचालित कर रहा है।
जिसमें जी टीवीए जी म्युजिकए जी अनमोल सहित अन्य चैनल के सिग्नल चोरी करके नगर में प्रसारण कर रहा है। पुलिस ने बालाजी केबल नेटवर्क के संचालक केशव कलावत के खिलाफ चोरी सहित कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।