शिवपुरी। म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक श्री पी.आर.पारासर एंव उपमहाप्रबंधक श्री अंकुर गुप्ता के निर्देशन में 08 चैकिंग टीमों का गठन कर फक्कड़ कालोनी एवं छत्री क्वाटरों के आसपास मंगलवार को सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 68 हीटर जब्त किये गये एवं 28 विधुत चोरी के प्रकरण बनाये गए।
इसके साथ ही बंद, जले, खराब 37 मीटर, सर्विस केबल के साथ बदले गए। उक्त टीमों में प्रबंधक मनाली गुप्ता, रंजीत भदौरिया, जे.एम.श्रीवास्तव, मनोज दुबे, विजय सोनी, राहुल आर्य, रवि बहोती, महेश कुमार नेमा इत्यादि शामिल रहें। यह अभियान आगे भी प्रतिदिन मोहल्ले तथा अन्य कालोनी में जारी रहेगा।