राम मंदिर निर्माण: निधि समर्पण महाअभियान के तहत विशाल वाहन रैली 5 को - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ-साथ भाजपा द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण महाअभियान की शुरूआत की गई। जिसके अंतर्गत 5 जनवरी को शिवपुरी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल संयुक्त रूप से शहर में वाहन रैली निकालेंगे। 

रैली खेड़ापति मंदिर मैदान से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी, जो शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचेगी। उक्त जानकारी बजरंग दल के संयोजक विनोद पुरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने शहर के नागरिकों और समस्त हिंदू संगठनों व रामभक्तों से रैली मेें सहभागिता निभाने की अपील की है।