करैरा। जिले के करैरा कस्बे में स्थित प्रसिद्ध सत्यम किराना स्टोर की काजू, पिस्ता, बादाम आदि मेवों की दुकान को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान में प्रवेश कर मेवा सहित 1 लाख रूपए के माल पर हाथ साफ किया। चोरी गए सामान में काजू, पिस्ता, बादाम, किसमिस राजश्री पाऊच सहित अन्य सामान शामिल है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सत्यम साहू रात्रि में अपनी दुकान प्रतिदिन की तरह बंद कर गए थे। रात्रि में कोई चोर दुकान की छत पर चढ़ा और उसने छत की फर्सी को उखाड़ लिया। इसके बाद चोर दुकान में कूंद गए। जहां से उन्होंने दुकान में रखा सामान भरा और दुकान का दरबाजा खोलकर वह आसानी से निकल गए।
आज सुबह जब श्री साहू दुकान खोलने पहुंचे और उन्होंने अपनी दुकान का शटर निकाली तो वह अंदर जाकर आश्चर्यचकित रह गए। उनकी छत उखड़ी पड़ी थी और दुकान का सामान भी गायब था। घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत ही पुलिस को दी, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन करने के बाद मामले में प्रकरण कायम कर लिया।
जानकारी के अनुसार सत्यम साहू रात्रि में अपनी दुकान प्रतिदिन की तरह बंद कर गए थे। रात्रि में कोई चोर दुकान की छत पर चढ़ा और उसने छत की फर्सी को उखाड़ लिया। इसके बाद चोर दुकान में कूंद गए। जहां से उन्होंने दुकान में रखा सामान भरा और दुकान का दरबाजा खोलकर वह आसानी से निकल गए।
आज सुबह जब श्री साहू दुकान खोलने पहुंचे और उन्होंने अपनी दुकान का शटर निकाली तो वह अंदर जाकर आश्चर्यचकित रह गए। उनकी छत उखड़ी पड़ी थी और दुकान का सामान भी गायब था। घटना की जानकारी उन्होंने तुरंत ही पुलिस को दी, जो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन करने के बाद मामले में प्रकरण कायम कर लिया।