शिवपुरी। इंडकटेन्स एजुकेयर के द्वारा पाचवाँ मेगा टेलेंट हंट स्कॉलरशिप एग्जाम की घोषणा मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव एवं डायरेक्टर किशोर जैमिनी द्वारा की गई व बताया गया कि यह एग्जाम हर वर्ष एक ही दिन में तीन शिफ्ट में आयोजित होता था, इस बार कोविड19 के कारण इस वर्ष 5 दिवस में आयोजित किया जा रहा है जो कि 15 जनवरी से 19 जनवरी तक है, जिसमे कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के सभी अंग्रेजी माध्यम छात्र भाग ले सकते हैं।
सभी एग्जामो का समय दोपहर 1 से 3 बजे तक है इस एग्जाम में प्रत्येक क्लास के छात्रों को पुरस्कार के साथ स्कॉलरशिप भी दी जायेगी। एग्जाम के फॉर्म इंडकटेन्स एजुकेयर आशीर्वाद भवन डॉ एम.डी.गुप्ता के पास से प्राप्त किये जा सकते है।