करैरा। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि सीहोर गांव की रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग किशोरी का बलात्कार पिछले 1 साल से उसके ही फुफेर भाई कर रहे थे। सीहोर थाने में यह मामला शून्य पर दर्ज किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार सीहोर गांव की रहने वाली एक 16 साल की युवती अपने बुआ के रहने नरवर गई थी और पिछले 1 साल से बुआ के यहां रह रही थी। बताया जा रहा हैं कि बुआ के बेटो ने उसके साथ पिछले 1 साल से बलात्कार कर रहे थे। इन दोनो भाईयो के साथ उनका सगे चाचा भी शामिल थे।
नाबालिग जब अपने गांव लौटकर गई तो उसने परिजनो को पूरा मामला बताया। परिजन सीहोर थाने पहुंचे। और पुलिस को पूरा मामला बताया। परिजनो के आधार पर पुलिस ने दोनो सगे भाई और उनके चाचा के खिलाफ बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया हैं।