पोहरी। पुलिस थाना पोहरी की तत्कालीन टीआई की गाड़ी की टक्कर से एक आदिवासी युवक घायल हो गया था । इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । करीब दो माह बाद मौत की सूचना लगी तो पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ सोमवार को धारा 304 का इजाफा कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक मुकेश आदिवासी उम्र 22 वर्ष पुत्र भरोसी आदिवासी निवासी ग्राम राजापुरा बीलवरा थाना बैराड़ 28 सितंबर 2020 को हादसे में घायल हो गया था । पोहरी थाने की तत्कालीन टीआई पूनम सविता किसी काम से पोहरी से शिवपुरी आ रहीं थीं।
परिच्छा गांव के मोड पर शाम 4.30 बजे गाड़ी की टक्कर से मुकेश आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान 22 अक्टूबर 2020 को मुकेश की मौत हो गई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए मृतक की अंत्येष्टि कर दी ।
मामले में छानबीन के बाद पुलिस को पता चला तो सोमवार को गाड़ी चालक के खिलाफ धारा 304 का इजाफा कर लिया हैं। जबकि घटना के बाद धारा 279,337 का केस पहले से ही दर्ज था।