शिवपुरी। बीती रात्रि मानवता को शर्मसार करने का मामला जिला चिकित्सालय शिवपुरी से आया। जहां देर रात्रि एक डेढ साल के आदिवासी विकास की उपचार के दौरान मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद मृतक की मां अपने लाल को अपने सीने से लगाकर उसके घर जाने का इंतजार करती रही। परंतु जिला चिकित्सालय प्रबंधन मृतक के घर तक नहीं पहुंचा पा रहा था।
इस मामले की सूचना पर भोपाल समाचार की टीम मौके पर पहुंची। वहां से लाईव खबर अपने वीडियों बर्जन पर दिखाई। इस दौरान भोपाल समाचार की टीम ने ड्यूटी डॉक्टरों से भी सबाल किए परंतु रेड क्रॉस सोसाईटी की एम्बुलेंस की बात कहकर ड्यूटी डॉक्टर ने भी लाश को सुबह ही ले जाने की बात कही।
जिसपर जब भोपाल समाचार ने इस मामले में मृतक के परिजनों से बात की तो उन्होंने पैसे नहीं होने की बात कही। तब कही रात्रि में भोपाल समाचार के स्टूडियों से जिला चिकित्सालय के सिविलसर्जन डॉ पीके खरे को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसपर सिविल सर्जन ने मामले की गंभीरता समझी और तत्काल शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया द्धारा दी गई एम्बुलेंस से मासूम को घर पहुंचाया।