ज्योति गोयल के साथ मंदिर के बाहर ठगी, भगवान के साक्षात दर्शन का लालच दिया था - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी राजेश्वरी मंदिर के बाहर दर्शन कर घर जा रही महिला को दो युवकों ने रोक कर कहा वह 11 बार राम बोले और 51 कदम राजेश्वरी मंदिर की तरफ रखे तो उसे न केवल भगवान के दर्शन होंगे युवकों के झांसे में महिला आ गई औरअपने कान के बाले युवक के हाथ में देकर परिक्रमा को निकली इधर युवक वहां से रफूचक्कर हो गए । 

शहर के तारकेश्वारी कॉलोनी में रहने वाली ज्योति गोयल ने बताया कि वह सुबह 11 बजे के करीब राजेश्वरी मंदिर से लौट रही थी। तभी दो युवकों ने उसे रोका और कहा कि तुम यह पता बताओ। इसके बाद युवक बोला 11 बार राम बोलो और 51 कदम मंदिर की ओर रखोगी तो| सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएगी। माता के साक्षात दर्शन होंगे। 

महिला से इतना कहकर साथ खड़े युवक से कहा कि तुम अपने 1500 रुपए महिला के हाथ में रख दो, 51 कदम चलकर दर्शन करके आओ। युवक मंदिर चला गया। लौटकर आया तो बोला मुझे हाथ के अग्रभाग में साक्षात भगवान के दर्शन हुए। इसके बाद युवक ने महिला से कहा कि सोने के बाले मेरे हाथ में रख दो जाकर उल्टे पांव 51 कदम चलने और पीछे मुड़कर नहीं देखना। महिला ने यही किया और दोनो युवक महिला के कान के बाले लेकर चंपत हो गए।