शिवपुरी। स्थनीय पोलो ग्राउंड पर फ्राइडे 2 फ्राइडे हॉकी सीरीज के अन्तर्गत हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता मे शिवपुरी जिले और गुना जिले की हॉकी टीमो ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्दयेश्य हॉकी खेल से नवीन खिलाड़ियों को जोड़ना और जिले मे हॉकी की गतिविधियों को बढ़ावा देना है
जिला हॉकी संघ का प्रयास है कि छोटे आयु बर्ग के खिलाड़ियों को हॉकी खेल से जोड़ा जाए जिसके फलस्वरूप हॉकी की एक नर्सरी तैयार की जा सके। इस प्रतियोगिता मैं मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष राखी मोहित अग्रवाल रहे जिला हॉकी संघ के सचिव और अध्यक्ष वक़ार रोहिला साहब सिंह कुशवाह द्वारा मोहित जी अग्रवाल का मालाये अर्पण कर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन कोषाध्यक्ष संजीव पांडेय द्वारा आभार ब्यक्त किया गया
प्रतियोगिता मैं 6 टीमो ने भाग लिया इस प्रतियोगिता की विजेता टीम D H A शिवपुरी शिवपुरी रही उपविजेता का खिताब गुना टीम को मिला।
राखी मोहित अग्रवाल द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट प्रदान की गई
इस अवसर पर उबेर आदिल मोहोसिन खान संजीव पांडेय एवं नीलेश शर्मा राहुल नरवरिया सीनियर खिलाड़ी दीपक पाल राहुल जाटव लव कुश शर्मा आदि उपस्थित रहे