शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ोदी में घर से बाइक लेकर निकला 15 वर्षीय किशोर संदिग्ध पििरस्थतियों में लापता हो गया। पुलिस की जानकारी के अनुसार फरियादी का 15 वर्षीय लड़का देवराज धाकड़ रविवार को शाम 6.30 बजे बड़ौदी से बाइक लेकर निकला था, परंतु देर शाम तक घर नहीं पहुंचा।
बेटे के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर फरियादी ने अपने आसपास, रिश्तेदार और बेटे के दोस्तों के घर पता करने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। देर रात तक जब बेटा घर नहीं पहुंचा तो फरियादी रात को थाने पहुंचा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बेटे को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने की शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।