शिवपुरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एबं पूर्ब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीटिंग कर निर्देश जारी किये हैं कि जिले से केबल एक ही नाम भोपाल भेजा जाये जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय चौकसे ने प्रेस रिलीज में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिब एबं मध्यप्रदेश के सहप्रभारी तथा ग्वालियर चंबल संभाग के पर्यवेक्षक सुधांशु त्रिपाठी ने शिवपुरी में कांग्रेस के कार्यकर्ता एबं पदाधिकारियों तथा नपा के टिकटार्थियों की मीटिंग लेते हुये कहा कि मध्य प्रदेश के प्रभारी मुकुल बासनिक एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने प्रदेश के नेताओं के साथ मीटिंग कर तय किया है कि नगरीय निकाय के प्रत्याशियों का स्थानीय लेवल पर रायशुमारी कर केबल एक ही नाम जिला कांग्रेस से भोपाल भेजा जायेगा।
जिनपर कमलनाथ जी मोहर लगायेंगे तथा योग्य प्रत्याशियों के चयन के लिये हर कमेटी का नेतृत्ब जिलाध्यक्ष करेंगे मीटिंग में उपस्थित करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव ने कहा संगठन सबसे बढ़ा होता है मैं संगठन के पीछे खड़ा हूं और जिस तरह मेने विधायक का चुनाव लड़ने के लिये अपना प्रचार किया है।
उसी तरह में अपने क्षेत्र में नगर परिषद के प्रत्याशियों का घर.घर जाकर प्रचार करूंगा जिलाध्यक्ष पंण्श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि हमने पूर्व में ही ब्लॉक अध्यक्षों को हर वार्ड के दो.दो प्रभारी बनाने के निर्देश दे दिये थे और उनसे कहा है कि जो भी टिकिट मांगे उसके बारे में बरिष्ठ लोगों से चर्चा करें उसके क्षेत्र में भ्रमण करें।
उसका सामाजिक और राजनैतिक ताना.बाना देखें उसकी शिक्षा देखें सामाजिक गठन में उसका प्रभाव कितना है उसका व्यवहार कैसा है इन सारी बातों का समुच्य इकजाई इकट्ठा कर सबलोग बैठकर बिचार करें इस मीटिंग में प्रदेश के स्थानीय पदाधिकारी, जिला एबं ब्लॉकों के पदाधिकारी एबं कार्यकर्ता तथा नगर पालिका एबं नगर परिषदों के पार्षद एब अध्यक्ष पद के टिकिट के दाबेदार सहित बरिष्ठ कांग्रेसजन एबं महिलायें उपस्थित थीं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मोहित अग्रवाल एबं संचालन राजेश बिहारी पाठक ने किया।