शिवपुरी। जैसा कि सर्दी का सीजन चालू हो चुका है। जिसे देखते हुए आज भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद शिवपुरी द्वारा नीम डाँडा गांव में गांव वासियों को गर्म वस्त्र जैसे कंबल गर्म कपड़े मोजे व गरम कैप का वितरण किया। इस कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम मे परिषद के निम्न सदस्यों ने भाग लिया। प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य युगल गर्ग, वर्तमान अद्यक्ष सीए विजय कुमार गुप्ता, वर्तमान सचिव अक्षत बंसल,प्रांतीय संयोजक पंकज जैन, सीए सत्य प्रकाश अग्रवाल,डॉ राजेंद्र पवैया,रोहित विरमानी,रचित गर्ग,अतुल जैन,सुमित जैन,कमल गर्ग, संदीप नगरिया आदि शामिल हुए।