बाइक की टक्कर से युवक घायल, ग्वालियर रैफर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट साहब की कोठी के पास एक बाइक चालक ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए सामने आ रही बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। 

पुलिस की जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय फरियादी हेमंत कोली पुत्र रामदास कोली निवासी साइंस कॉलेज के सामने एचआईजी 07 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सोमवार को शाम 4 बजे अपनी बाइक क्रमांक एमपी 33- एमपी- 3721 पर अपने मित्र ललित श्रीवास्तव के साथ सवार होकर पानी की सप्लाई देखने जा रहा था। 

मजिस्ट्रेट साहब की कोठी के पास पहुंचते ही दो बत्ती चौराहे की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बाइक क्रमांक एमपी 33- एमजी- 4776 के चालक ने लापरवाही बरतते हुए फरियादी की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दोनों घायल हो गए। फरियादी जबड़े तथा हाथ में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।