शिवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र के करई डांडा के पास ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों को घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर कोटा जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार फरियादी ने बताया कि उसका बेटा नरेंद्र गुर्जर विगत 26 दिसबर को अपनी मां कामता बाई गुर्जर को बाइक पर बैठाकर सुरवाया से करई डांडा आ रहा था। करई डांडा में नरेश की दुकान के पास पहुंचते ही पीछे की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 78- सीएन- 5431 के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों स्वजनों को सूचित कर दोनों घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। जहां से दोनों घायलों को इलाज के लिए कोटा रैफर कर दिया गया। घायल नरेंद्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया।