शिवपुरी। ओबीसी महासभा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति सीमा शिवहरे का महासभा के पदाधिकारियों ने शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी महासभा द्वारा दी गई है।
वह पूर्णत: ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगी और समाज की उन्नति के लिए वह कार्यरत रहेंगी। सम्मान करने वालों में साधना शिवहरे, उर्मिला शिवहरे, लक्ष्मी कुशवाह, बबीता राठौर, पिंकी यादव, दुर्गेश कुशवाह, भारतीय कुशवाह, अनीता कुशवाह, रेखा यादव, गीता रावत सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहीं।