शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 25 दिसम्बर को शिवपुरी आऐंगी। इनके शहर आगमन के दौरान अब टिकिटार्थीयों की लाईन लगेना तय है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 25 दिसम्बर को प्रात: 11.30 बजे पिछोर के खोड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से राशि वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगी तत्पश्चात अन्य कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 02.45 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस आएंगी। शाम 4 बजे ठकुरपुरा में संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगी। शाम 5 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।