शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र क पिछोर सिरसौद रोड पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते एक बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल हुए रास्ते में अपना दम तोड़ दिया।
पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश पुत्र विश्वनाथ शर्मा 36 साल निवासी भौंती गत दिवस रात 10 बजे अपने बड़े भाई के साथ बाइक पर सवार होकर सिरसौद से भौंती जा रहा था। पिछोर-सिरसौद तिराहा पर पहुंचते ही सामने की ओर से ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे दोनों बाइक सवार सड़क से नीचे जाकर गिर पड़े। खाई में गिरने मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई के घायल पर मुकेश के भाई ने अपने घर फोन लगाकर कार मंगवाई और भाई को इलाज के लिए ाझांसी ले जा रहे थे, परंतु मुकेश ने झांसी पहुंचने से पहले ही अपना दम तोड़ दिया। फरियादी ने सोमवार को थाने पहुंचकर आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।