पिछोर। भौंती के रहने वाले एक युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी व साडू के खिलाफ शिकायत की हैं। युवक का कहना है कि मेरी पत्नी और साडू के बीच नाजायज संबंध हैं। मुझे रास्ते से हटाने के लिए साडू ने चाकू से हमला कर गर्दन काटने की कोशिश की है । पुलिस थाने पहुंचा तो कहा कि पहले इलाज करा आओ , फिर केस दर्ज करेंगे।
महावीर परिहार निवासी भौंती ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में शिकायत की है कि मेरी पत्नी और पड़ोसी साडू धर्मेंद्र परिहार ने मुझे जान से मारने की कोशिश की हैं। धर्मेंद्र परिहार चौकीदार है और राजनैतिक पकड़ के चलते वह मनमानी कर रहा हैं। मेरी पत्नी व चौकीदार धर्मेंद्र के बीच नाजायज संबंध हैं । धर्मेंद्र ने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया जिससे गर्दन पर घाव हो गया हैं।
पुलिस ने इलाज कराने की कहकर लौटा दिया फिर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। महावीर का कहना है कि वह काम लिए मजदूरी करने दो साल घर से बाहर रहा। इसी बीच पत्नी और धर्मेंद्र के बीच नाजायज संबंध हो गए। अब धर्मेंद्र कहता है कि चारों बच्चे तेरे नहीं मेरे हैं, महावीर ने पत्नी व धर्मेंद्र पर कार्रवाई की मांग की हैं।