सरसो के खेत में घात लगाए बैठा था तेंदूआ और किसान पर छपट पडा,ग्रामीणो ने पत्थर मारकर भगाया - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछारे अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले गांव देवगढ से आ रही हैं कि सरसो के खेत में घात लगाए बैठा तेदूंआ अचानक निकला और पास के ही खेत में काम कर रहे कए किसान पर छपट पडा। पास के खेतो में काम कर रहे ग्रामीणो ने पत्थर मारकर तेुदूए को भगाया। इस घटना में किसान घायल हो गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायल किसान की हालत खतरे से बहार बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार देवगढ के एक सरसो के खेत में तेुदूआ छुपा बैठा था। पास के ही खेत में विजय राम केवट पुत्र अर्जुन केवट काम कर रहा था। तेंदूआ अचानक से निकला और राम पर हमला कर दिया। बताया जा रहा हैं कि पास के खेतो में काम कर रहे ग्रामीणो ने पत्थर मारकर तेंदूए को भगाया। 

इस घटना की सूचना वनविभाग की टीम को दी। वनविभाग की टीम ने तेंदुए को पकडने की कोशिश की लेकिन वह जंगलो में फरार हो गया। इस क्षेत्र में तेंदूए के जंगल से बहार निकलने और खेतो की ओर आने के कारण ग्रामीण दहशत में हैं।

घायल राम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। राम के जांघ पर तेंदूए ने हमला किया हैं। घायल राम की हलात अब खतरे से बहार बताई जा रही है। घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की बताई जा रही हैं।