शिवपुरी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर कोलारस भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि देकर मनाई गई भाजपा महिला मोर्चा कोलारस की ब्लॉक महामंत्री मधु जादौन ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की तस्वीर पर तिलक लगाकर माला अर्पण कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र के गांवों को शहरों से जुड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना जैसी महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना चलाई है।
जिसके चलते कोलारस विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव मैं पक्की सड़क मौजूद है और वह शहरों से जुड़ गए हैं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की कोलारस अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजावत सहित सभी महिला मोर्चा की पदाधिकारी मौजूद रही।