बदरवास। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग में आने वाले बदरवास थाना क्षेत्र में आ रही हैं कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बामौर गांव के पास से निकली फोरलेन पर गिट्टी भरने जा रहे डंपर से रोंग साईट पर जाते समय एक बाईक सवार को उडा दिया। इस घटना में बाईक चला रहे युवक की मौत होने की खबर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार बालकिशन उम्र 28 वर्ष बाबूलाल जाटव निवासी दीघौद बुधवार की शाम 6:30 बजे बदरवास से अपने गांव लौट रहा था। तभी बामौर गांव के मोड़ पर क्रेशर से गिट्टी भरने जा रहे डंपर से गलत साइट आकर बाइक में टक्कर मार दी।
जिसके बाद घायल बालकिशन को पहले बदरवास अस्पताल फिर जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया गया। जहां इलाज के दौरान रात 10:45 बजे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गुरुवार की सुबह पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।