मजदूरों से भरी बस, बाइक सवार को बचाने के फेर में हादसे का शिकार, बाइक सवार सहित तीन गंभीर - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के श्रीजी बेयर हाउस के पास बायपास से आ रही है। जहां आज सुबह नेपाल से भरकर आ रही एक मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे की सूचना पर पुलिस सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौेके पर पहुंचा और बस से सबारियों को निकाला। उसके बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालकर गुरूद्धारे भिजवाया। जहां उनके खाने पीने की व्यवस्था कर उन्हें दूसरी बस मंगाकर भिजवाया। 

जानकारी के अनुसार बस क्रमांक जीजे 3 बीव्ही 6869 नेपाल से मजदूरों को भरकर नासिक जा रही थी। तभी कोलारस में बायपास के पास में एक बाईक सबार को बचाने के फैर में बस अननियंत्रित हो गई। उसके बाद बस सामने से आ रहे एक ट्रक से टकराकर खाई में गिर गई। जिससे बस में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में बाईक सबार भी इनकी चपेट में आ गया। जिसे उपचार के लिए कोलारस उपस्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया। 

इस हादसे की सूचना मिलते की कोलारस एसडीएम तहसीलदार सहित पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां पहुंचकर इस बस से सभी मजदूरों को निकालकर उन्हें गुरूद्धारें में खाना खिलाया। उसके बाद उन्हें दूसरी बस से वहां से रबाना किया।