शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम मछावली से आ रही है जहां पर रात के अंधेरे में मौके का फायदा उठा कर पडोस में रहने वालां एक आरोपी बुरी नियम से सो रही महिला के घर कमरे में घुसकर उसके साथ छेडखानी कर दी। जब पीडिता ने शोर मचाया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जिसकी शिकायत पीडिता ने थाने में दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 354, 456 और 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।