करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि 2019 की जुलाई से अपनी ही भाभी के साथ बलात्कार करने वाले देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पीडित विवाहिता ने सांस व ससुर पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया था।
महिला ने जुलाई 2019 पीडिता के साथ उसके ही देवर ने बलात्कार कर दिया था।
इसी मामले में पति व सास, ससुर पर भी प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज था। मामले में देवर दिलीप राजावत को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि प्रताड़ना के आरोप में पति रविंद्र राजावत को 22 दिसंबर को पकड़ लिया है। वहीं सास मुन्नी बाई और ससुर अशोक की हाईकोर्ट से जमानत हो चुकी हैं।