करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बमरौली में मोबाइल नहीं दिलाए जाने से नाराज भतीजे ने अपने चाचा को लकड़ी से जला दिया। पुलिस की जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय फरियादी मायाराम उपाध्याय निवासी ग्राम बमरौली ने अपने भतीजे अरुण उपाध्याय को गोद लिया है।
बुधवार को सुबह 10 बजे फरियादी अपने घर के बाहर आग जलाकर ताप रहे थे। तभी भतीजा अरुण फरियादी के पास पहुंचा और नया मोबाइल खरीदने के लिए रुपये मांगने लगा। जब फरियादी ने मोबाइल के लिए रुपये देने से मना कर दिया तो गुस्साए भतीजे ने आग में लकड़ी उठाकर फरियादी के मुंह पर लगा दी। जिससे उनका मुंह झुलस गया। दोपहर में थाने पहुंचे फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया।