ITI: परीक्षा केन्द्र 120 किमी दूर होने से परेशान हुए छात्र, किया विरोध - khaniyadhana News

Bhopal Samachar
खनियांधाना। औधेागिक प्रषिक्षण केंद्र खनियांधाना के छात्र छात्राओ का परीक्षा केंद्र खनियांधाना से 120 कि.मी. दूर शिवपुरी किए जाने से छात्र छात्राओं में एवं उनके परीजनो मे काफी रोष व्याप्त हैं ।


जानकारी देते हुऐ परीक्षार्थियों रविन्द्र साहू, नकुल यादव, विवके साहू , जितेन्द्र बुन्देला, रविनद्र अहिरवार, सुनील परिहार , हर्षित पाण्डेय, अरविन्द आदि ने बताया कि हम सभी इलैक्टीशियन टेड के एससीब्हीटी के अंर्तगत आई टी आई खनियांधाना के नियमित छात्र हैं । 

हमारी वार्षिक परीक्षाओं का सेंटर खनियांधाना से शिवपुरी कर दिया गया हैं। जबकि जिले की अन्य आई टीआई के परीक्षा के केंद्र उन्हीं संस्थानों को बनाया गया हैं। जबकी संस्थान मे प्रैक्टीकल सहित परीक्षा के सभी संसाधन उपलब्ध हैं। इसके बाबजूद भी हमारा परीक्षा केंद्र शिवपुरी कर दिया गया हैं इन सर्दियों के मौसम में प्रात: 10 बजे 120 कि.मी. दूर परीक्षा केंद्र पर पहुचना कैसे संभव हैं। 

सभी छात्र इस संबध में क्षेत्रीय विधायक के.पी. सिंह के पास भी गए थे । लेकिन उनकी जे.डी. से बात न हो पाने के कारण समस्या का हल नहीं हो सकी हैं। इस समस्या को लेकर छात्र काफी परेशान हैं और परीक्षा का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं।

हमारे संस्थान मे प्रैक्टीकल सहित समस्त संशाधन उपलब्ध हैं फिर भी परीक्षा केंद्र शिवपुरी होना समझ से परे हैं 
आनंद प्रभारी प्राचार्य,आई टी आई खनियांधाना