शिवपुरी। शिवपुरी में संकल्प समाज सेवी संस्था द्वारा मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से ग्राम विनेगा मे आंगनवाडी केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ योगेश मिश्रा द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाइयों को भी वितरण किया गया।
इसी क्रम मे महिलाओ की एड्स की जांच भी की गई साथ में कोविड के बारे मे जानकारी एवं एचआईवी किन कारण से फैलता है। चार कारण को भी बताया गया। इस बात की जानकारी स्वाती शर्मा काउंसलर द्वारा दी गयी।
संस्था के परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र गुप्ता द्वारा महिलाओ को एचआईवी व एड्स और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे मे जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर उपस्थित सदस्य संकल्प संस्था से सिटी कॉर्डिनेटर सुश्री शालिनी दिवाकर, परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, स्वाति शर्मा, सुनीता कुशवाह, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।