शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र के बरौदी में खाली पड़े गोदाम में दबिश देकर पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 96 बोतलें बरामद की। जब्त की शराब की कीमत 60 हजार रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी सुनील खेमरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी किे बरौदी िस्थत पत्ते वालो के कोल्ड स्टोर के सामने खाली पड़े गोदाम में अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी हुई है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को बरौदी रवाना किया।
पुलिस टीम ने गोदाम में पहुंचकर इंपीरियल ब्लू शराब की 48 बोतले तथा मैकडवैल शराब की 48 बोलते शराब जब्त की। कार्रवाई के दौरान मौके पर कोई दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने शराब को जब्त कर अज्ञात युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया।