शिवपुरी। जब भी कोई प्रतिभा को मंच मिलता है तो वह अपने अवसर की तलाश को अपने प्रतिभा प्रदर्शन के माध्यम से पूरा करता है ऐसे में एमपी टैंलेंट शो के माध्यम से शिवपुरी की प्रतिभाओं को प्रदेश और देश स्तर तक पहुंचाने का कार्य यहां डांस, गायन, पेंटिंग सहित अन्य क्षेत्रों में निखारने का कार्य कैरियर ग्लो द्वारा किया गया जो कि प्रशंसनीय है और इस अवसर की तलाश को यह टैंलेंट हंट शो पूरा करेगा ऐसा मेरा विश्वास है।
उक्त उद्गार प्रकट किए आध्यात्मिक गुरू डॉ.रघुवीर सिंह गौर ने जो स्थानीय नक्षत्र गार्डन में कैरियर ग्लो इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एमपी टैंलेंट हंट शो कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम अरविन्द वाजपेयी ने की जिन्होंने कैरियर ग्लो इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित इस टैंलेंट हंट शो कार्यक्रम को सराहा और कहा कि कोरोना काल के बाबजूद भी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का कार्य किया गया है जिससे यह प्रतिभाऐं निखकरकर अपना प्रदर्शन और अधिक उत्कृष्ट करेंगी ताकि शिवपुरी का नाम प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी ख्याति नाम हो सके।
इस अवसर पर कैरियर ग्लो इंस्टीट्यूट की संचालक एवं एमपी टैंलेंट हंट शो कार्यक्रम आयोजक सुश्री एकता शर्मा द्वारा अतिथिद्वय का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह, यातायात सूबेदार रणवीर यादव, टीआई बादाम सिंह यादव मौजूद रहे जबकि निर्णायक की भूमिका सोनी टीव्ही पर डांस के रूप में परफोर्मेन्स कर चुके डांसर डेविड सर रहे जिन्होनें प्रतिभा प्रदर्शन के बीच प्रतिभा प्रदर्शन के बीच निर्णय करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम का संचालन आदर्श गुप्ता ने जबकि आभार प्रदर्शन सुश्री एकता शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।
प्रतिभाओं को निखारने में इन्हेांने दिया प्रोत्साहन
एमपी टैंलेंट हंट शो कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाओं को मंच पर लाने का कार्य जहां आयोजक कैरियर ग्लो इंस्ट्ीट्यूट के द्वारा ऑडिशन और मंच के माध्यम से प्रतिभा प्रदर्शन किया गया तो वहीं दूसर ओर इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का कार्य सह प्रायोजक नर्मदेश्वर मसाले प्रो.अमित शर्मा, शगुन वाटिका प्रो.दिलीप सिंघल, श्रीमॉ बुटिक प्रो.श्रीमती बीना बिन्दल, वशराज ब्यूटी पैलेस प्रो.रानी माथुर, महाकाल डेकोरेशन प्रो.रवि सर, मणिकर्णिका डांस क्लासेस प्रो.हर्षिता शर्मा, राज रियल स्टेट प्रो.राजीव गुप्ता, यशवीर बूट हाउस प्रो.पंकज पाराशर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नि समाजसेवी श्रीमती राखी अग्रवाल रहीं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इन प्रतिभाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर जीता पुरूस्कार
कैरियर ग्लो इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एमपी टैंलेंट हंट शो कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में शामिल होकर किया। इस दौरान इन सैकड़ों प्रतिभाओं में से आधा दर्जन प्रतिभागी ही पुरूस्कार हासिल कर चुके बाबजूद इसके सभी शामिल प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार देकर उनका प्रोत्साहन भी किया गया।
इन विजयी प्रतियागियों में प्रथम स्थान शिव गौर सिंसिंग, द्वितीय विजेता राशि मित्तल डांस, तृतीय विजेता नैना शर्मा डांस, चतुर्थ जतिन गोयल पेंटिंग, पांचवें विजेता प्रसून शाक्य फ्लूयऐट, छठवां विजेता नम्रता गुप्ता ने डांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।