शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र के न्यू पुलिस लाईन और नवजीवन अस्पताल से एक ही समय में चोरों ने तीन बाइक तड़ दी। इस घटना को लेकर कोतवाली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने तीनों मामलों में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मोटरसायकल क्रमांक एमपी 33 एमडब्ल्यू 3481 को बाइक मालिक ने न्यू पुलिस लाईन में स्थित अपने घर में खड़ी कर दी थी। जबकि पास में रहने वाले आशीष पटेरिया ने भी अपनी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमआर 8731 खड़ा किया था। जिन्होंने दूसरे दिन सुबह देखा तो उनकी दोनों बाइकें चोरी हो चुकी थी।
वहीं तीसरी बाइक नवजीवन हॉस्पिटल से बाइक क्रमांक एमपी 33 एमडब्ल्यू 1645 जो मोहित जैन की थीए उसे भी उसी रात्रि कोई अज्ञात चोर तड़कर ले गया। तीनों फरियादी जब अपनी बाइक चोरी की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने तीनों शिकायतों को एक ही एफआईआर में दर्ज कर लिया।