3 दिन से गायब 12वीं का छात्र नेशनल पार्क के अंदर पेड पर लटका मिला - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के शांतिनगर कॉलोनी शिवपुरी में रहने वाले 12 वीं छात्र की तीन दिन बाद नेशनल पार्क के अंदर लाश मिली है। मृतक का शव फंदे पर लटकी हालत में पाया गया है। नीरज बाथम उम्र 16 वर्ष पुत्र बाबू बाथम निवासी नरवर हाल निवास शांतिनगर शिवपुरी 22 दिसंबर को आईपीएस स्कूल पढ़ने की कहकर घर से निकला था। 

पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत चाचा राजू बाथम ने फिजीकल पुलिस थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था । शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की नेशनल पार्क के अंदर किसी लड़के की लाश फांसी के फंदे से लटकी है । सूचना पर मौके पर पहुंचे तो मृतक की शिनाख्त लापता 12 वीं के छात्र नीरज बाथम के रूप में हुई । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है ।