शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महल रोड िस्थत सुमन बेकरी के लिए मशीन दिलाने के लिए एक युवक ने बेकरी संचालक के साथ दो लाख रुपये की धोखाधड़ी की। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच में लिया।
जानकारी के अनुसार फरियादी गोपाल राठौर निवासी फिजीकल रोड संजय नगर ने महल रोड पर िस्थत अपनी बेकरी की दुकान के लिए विगत 5 जून को राजेश नामदेव के मार्फत से भोपाल में रहने वाले युवक के मशीन बनाने के लिए दो लाख रुपये दिए थे और एक महीने में मशीन भेजने की बात कही।
परंतु जब तीन-चार महीने बीत जाने के बाद भी मशीन नहीं आई तो फरियादी ने राजेश नामदेव से अपने दो लाख रुपये वापस दिलाने की बात कही, परंतु राजेश नामदेव ने यह कहकर अपना पल्ला झाड लिया कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकता है।
राजेश द्वारा रुपये वापस नहीं दिए जाने पर फरियादी गुरुवार को थाने पहुंचा और राजेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने राजेश नामदेव के खिलाफ अमानत में खयानत करने का मामला दर्ज कर जांच में लिया।