करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के दीपू ढाबा के पास से आ रही है। जहां आज देवता के स्थान पर बकरे की पूजा देने जा रहे लगभग तीन दर्जन श्रृद्धालुओं से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। एक एक मासूम की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार प्रियंका पत्नि मोहर सिंह केवट उम्र 23 साल की कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी। शादी के बाद बेटा होने पर आज उन्होंने अपने देवी देवताओ के स्थान पर बकरें की पूजा देने के लिए लगाभग 30 के लगभग लौग ट्रेक्टर ट्रॉली में सबार होकर अपने घर बुझाई से परीक्षा गांव में जा रहे थे। तभी दीपू ढावा के पास अचानक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। सिससे ट्रेक्टर ट्रॉली मे सबार लगभग 13 के लगभग घायल हो गए। घायलों को उपचार के जिए जिला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि घायलों में रमेश केवट पुत्र रामदयाल निवासी भागवती पत्नि रमेश उम्र 55 साल निवासी झुझाई,दयाबति पत्नि शिवचरण केवट 40 साल, रामसखी पत्नि मुकेश उम्र 35 साल, बिजयाराम पुत्र अंगद 18 साल, द्रो पत्नि् बालकिशन 50 साल, प्रेम पुत्र शिवकुमार 18 साल, सिमरथ पुत्र कीरत सिंह उम्र 6 साल, प्रियंका पत्नि मोहरसिंह उम्र 23 साल, बंदना पुत्री गोवर्धन उम्र 12 साल, अनेक पुत्र पप्पू 16 साल शामिल है। इस हादसे में 8 वर्षीय कुमकुम गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे ग्वालियर भर्ती करारया जा रहा है।