शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर से उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पीडि़ता और उसके पति के बीच 11 वर्षो से विवाद चल रहा था, इस दौरान सुलह की कई कोशिशें हुई और मामला महिला प्रकोष्ठ पहुंचा। जहां भी दोनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर से उसके पति के खिलाफ भादवि की धारा 498ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 से आरोपी पंकज पांडेय और उसकी पत्नी के बीच संबंधों में खटास आ गई और दोनों अलग-अलग रहने लगे। पंकज पांडेय न्यू ब्लॉक में निवास करता है। जबकि उसकी पत्नी अपने मायके चली गई। इस दौरान दोनों के बीच संबंधों में मधुरता लाने के लिए परिजनों ने और रिश्तेदारों ने काफी प्रयास किए। बाद में मामला महिला प्रकोष्ठ तक पहुंच गया।
इस दौरान पुलिस ने भी दोनों के जीवन को स्थिर करने और उनके बीच पड़ी खटास को दूर करने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद पीडि़ता ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने जांच करने के बाद उक्त प्रकरण में धारा 498ए के तहत कायमी कर ली।