शिवपुरी। शिवपुरी शहर में खुला मुफ्ती(mufti) और डी-कॉट डोनियर(D-Cot Donear) के आउलेट पर नए साल के स्वागत में दोनो ब्रांडो के कपडो पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मार्केटिंग ऐसोसिएट के डारेक्टर आयुष्मान गुप्ता ने बताया कि पुरूषो के देश में कपडे बनाने वाली ब्रांड कंपनी मुफ्ती(mufti) ने शिवपुरी में खुले आउटलेट पर नए साल के स्वागत में भारी डिस्काउंट दिया हैं। मुफ्ती (mufti) शर्ट, जींस, टी-शर्ट, स्वेटशर्ट, स्वेटर और जैकेट बनाती है।
इसमें से कोई भी आईटम के 2 पीस खरीदने पर 2 पीस मुफ्त दिए जाऐंगें अर्थात बाय टू गेट टू की स्कीम लांच की हैं। वही अगर आप मुफ्ती(mufti) ब्रांड के कपडो का एक आईटम की शॉपिंग करते हैं तो 25 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाऐगा।
डी कॉट के डोनियर भी अपने ग्राहको को लाभ देने में पीछे नही
डी कॉट डोनियर (D-Cot Donear) ब्रांड भी पुरूषो के कपडे बनाती हैं। यह ब्रांड भी नए साल के स्वागत में शिवपुरी शहर के निवासियो को भारी छूट देने की घोषणा की हैं। कंपनी के आउटलेट पर अगर पर आप 1 जींस की खदीदते हैं तो 2 पीस फ्री दिए जाऐंगें। अर्थात बाय बन गेट थ्री। वही कंपनी ने सिंगल पीस खदीदने पर 50 प्रतिशत की डिस्काउंट देने का वादा किया हैं।
कंपनी के आउटलेट का पता हैं: मार्केटिंग एसोसिएट कमला गंज कलारबाग के सामने