बैराड़ में शनि देव मंदिर पर स्थापित हुई शिवलिंग की प्रतिमा - Bairad News

NEWS ROOM
बैराड़।
जिले के बैराड़ में शाखा फील्ड के पास स्थित शी शनिदेव मंदिर पर बुधवार को भगवान शिव जी की शिवलिंग स्थापित की गई। जहां सोमबार को कलयात्रा निकाली गई।

जो रामजानकी मंदिर से प्रारंभ होकर शिनदेव मंदिर पर पहुंची जहां कलयात्रा का समापन कर बुधवार को शस्त्रधारा व पूजन आदि कर भगवान शिव जी की शिवलिंग स्थापित की गई। इसके साथ ही हरदौल महाराज सहित नंदी बाबा की भी मूर्ति शनिदेव मंदिर पर स्थापित की गई और गुरूवार को कन्याभोज के साथ भंडारा आयोजित किया गया जिसमें नगर के भक्तगण व समाजबंधु उपस्थित रहे।