शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के पानी की टंकी के पास सांई बाबा मंदिर के पास से आ रही है। जहां घर के बाहर खडी एक स्विप्ट कार को चोरो ने निशाना बनाते हुए पार कर दिया है। इस मामले की भनक सुबह छोटे भाई के जागने पर लगी। तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मदन उर्म मट्टू खटीक निवासी संजय कॉलोनी अपनी कार को अपने भाई के घर के बाहर खडी कर अपने घर चला गया था। सुबह उसके छोटे भाई ने फोनकर पूछा कि कार से सुबह सुबह कहा चला गया।
जिसपर मट्टू ने कहा कि वह तो घर पर सो रहा है। जिसपर उसने कहा कि कार तो यहां नहीं है। जब जाकर देखा तो मौके पर कार के शीसे के टुकडे मिले। बताया गया है कि मटटु की गगन ट्रेवल्स के नाम से बसें भी चलती है। कार के पास में इसकी बसें भी खडी थी। जिसमें से चोरों ने महज कार को निशाना बनाते हुए पार कर दिया। इस मामले की सूचना पीडित ने पुलिस थाना फिजीकल में दी। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।